youtube in tv: led me kaise chalaye

youtube in tv:led tv

आज हम बात करेंगे कि हमारे घरों में जो LED TV है उनके अंदर हम Youtube कैसे चलाएं तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि हमारे घरों में आजकल जो एलईडी टीवी है वह smart led tv’s होते हैं और youtube एप्लीकेशन या फिर और कोई एप्लीकेशन को चलाने के लिए हमारे पास smart led tv ही होनी चाहिए

youtube in tv

Android LED TV

यह एलइडी टीवी android base पर होती है जैसे हमारे मोबाइल फोन आते हैं उस तरह से ही काम करती हैं लेकिन इनकी RAM कैपेसिटी और ROM की कैपेसिटी थोड़ी कम होती है तो यह कुछ ही एप्लीकेशनओं को रन करवा पाती है

अब हम बात करेंगे जैसे इसके अंदर इंस्टॉल जो एप्लीकेशन आती हैं जैसे youtube या chorme को चलाने के लिए हमें सबसे पहले क्या करना होगा
youtube in tv

  1. सबसे पहले हमें hotspot स्टार्ट करना पड़ेगा ताकि हम एलईडी टीवी को इंटरनेट दे सकें चाहे हॉटस्पॉट देने के लिए आपका मोबाइल हो या फिर कोई राउटर हो किसी से भी आप हॉटस्पॉट दे सकते हैं

2. LED TV मैं WIFI ऑन करना है और इसे हॉटस्पॉट से कनेक्ट कर लेना है

3.इसको कनेक्ट करने के बाद में हमें my app ओपन करनी है जिसके अंदर से youtube को सेलेक्ट करना है और हम देखेंगे कि हमारी यूट्यूब को एक्सेस मिल जाता है जिससे youtube चालू हो जाती है


तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से अपने एलइडी टीवी को वाईफाई से कनेक्ट करने के बाद में नेटवर्क से एसएस देकर उसे यूट्यूब चला सकते हैं

smart LED tv features

smart LED TV में हमें कुछ अलग अलग फीचर्स भी देखने को मिलते हैं फीचर्स में कहा जाए तो छोटे-मोटे फीचर्स मिलते हैं और कुछ एक नई एप्स भी जो हमारे दैनिक जीवन में काम आती है जैसे कि hotstar ,chorme , youtube और हम इसमें और एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं और उसे आसानी से इसमें यूज कर सकते हैं

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *