FAU -g game: PUBG बैन के बाद देसी ऐक्शन गेम लाएंगे अक्षय कुमार

FAU-G Game – हेलो दोस्तो आज में आपको बताऊंगा FAU-G Game के बारे में जैसा की हम जानते है कि PUBG बैन कर दिया गया है तो उसी की तरह हमारे सामने एक game आएगा जिसका नाम FAU-G है इस ऐक्शन गेम को अक्षय कुमार ला रहै है हमारे बीच में।

अक्षय कुमार के द्वारा ही इस बात की घोषणा की गई है है यह गेम काफी पॉपुलर और हिट हो सकता है यह एक हिन्दुस्तान के गेमर्स के लिए एक नया फीयरलेस और यू यूनाइटेड- गार्ड्स FAU-G Game है। हालांकि इस से जुडी ज्यादा जानकारी हमारे पास नहीं आयी है

 

fau -g game

 

हमारी इंडियन गवर्मेंट ने  सबसे famous बैटल रॉयल गेम PUBG के साथ साथ ही कुल 118 ऐप्स को बैन कर दिया है लाखो लोग इसके विकल्प में दूसरा गेम की खोज कर रहे है अब बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा मेड इन इंडिया बैटल रॉयल गेम ‘FAU-G’ की अनाउसमेंट की गई है अब हमारे गेम प्लेयर को टेंसन लेने की जरूरत नहीं है अब हमें हमारे आत्मनिर्भर भारत का साथ देकर इस गेम को खेल पाएंगे

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस नए गेम की इंफॉर्मेशन दी है  उन्होंने अपनी ट्वीट में यह भी कहा है कि ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भरता अभियान का साथ देते हुए एक एक्शन गेम फियरलेस एंड यूनाइटेड-गार्ड्स FAU-G की अनाउंसमेंट कर रहा हूं इस गेम में प्लेयर्स का मनोरंजन तो होगा ही उसके साथ प्लेयर्स को को हमारे सैनिकों की शहादत के बारे में भी पता लगेगा।

 उन्होंने बड़ी जानकारी यह भी दी है कि कि इस खेल से होने वाली कमाई का 20 प्रतिशत  का भाग भारतीय वीर ट्रस्ट को दे दिया जाएगा जिस से भारतीय सेना से जुड़े लोगों को काम आ सके।

इस गेम के बारे में जानकारी देते हुए अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर FAU-G गेम का कमिंग सून का फोटो भी शेयर किया है। हमारे सभी बैटल प्लेयर्स का इंतजार इस नए गेम के साथ खत्म होने वाला है

इस आर्टिकल को पड़ने के बाद आप अपने अपने विचार हमें भेजे।


Posted

in

by

Tags:

Comments

2 responses to “FAU -g game: PUBG बैन के बाद देसी ऐक्शन गेम लाएंगे अक्षय कुमार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *